गिरिडीह : एसपी अमित रेणु ने जिलास्तर पर 5 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. इस संबंध में आदेश जारी कर पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नव पदस्थापित स्थल पर योगदान देने को कहा गया है. एसपी ने पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को जमुआ अंचल का भार सौंपा है. नवीन कुमार सिंह बगोदर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित थे.
वहीं लगातार सुर्ख़ियों में बने रहने वाले पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर को मुफ्फसिल थाना से गांडेय अंचल भेजा गया है. जबकि जमुआ अंचल के पुलिस निरीक्षक विनय राम को मुफ्फसिल थाने का प्रभार सौंपा गया है.
इसी तरह पुलिस अवर निरीक्षक सरोज सिंह चौधरी को बगोदर का थाना प्रभारी बनाया गया है. वे पहले नवडीहा ओपी के प्रभारी थे. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक सावन कुमार साहू को नवडीहा ओपी का प्रभारी बनया गया है.