करमा पर्व के लिए बालू लाने गई 5 बच्चियां तालाब में डूबी, 4 की मौत

गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा में एक हृदय विदारक घटना हुई है। यहां करमा पर्व के लिए बालू लाने गई 4 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ स्थित सोना महतो तालाब की है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं सूचना पाकर पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, डीएसपी संजय राणा सदल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने फौरन रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार हंडाडीह की 5 बच्चियां तालाब गई थी।

 

इस दौरान एक बच्ची तालाब में डूबने लगी मौके पर बचाने के क्रम में एक के बाद एक सभी 5 बच्चियां तालाब में समा गई। इस दौरान जहां 4 बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस दरम्यान डूबी सभी बच्चियों को निकाल कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी पर सदर अस्पताल में भी लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। सभी इस दुखदाई घटना से व्यथित हैं। मृतक बच्चियों में 2 बच्चियां धनवार थाना इलाके के लाल बाज़ार निवासी ओमप्रकाश राणा की 17 वर्षीय पुत्री संध्या व 15 वर्षीय पुत्री दिव्या है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों करमा पूजा को लेकर अपने मामा बजरंगी शर्मा के घर हंडाडीह आई थी।

लिंक पर क्लिक कर देखें घटना से संबंधित वीडियो https://fb.watch/n8WYTPUE7Q/?mibextid=Nif5oz