49 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

गिरिडीह : जिला पुलिस लाइन कार्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर आपराधिक मामलों में सफलता हासिल करने वाले 49 पुलिस कर्मियों को जज्बा अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुलिस कप्तान अमित रेणु ने सभी को सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित कर्मियों ने सम्मान पाने वाले कर्मियों को ताली बजाकर अभिवादन किया। इस बाबत एसपी अमित रेणु ने कहा कि कुछ बड़े मामलों में पुलिस कर्मियों ने साहस के साथ काम कर अच्छी उपलब्धियां दिलाई। कहा कि उन्हें उम्मीद है आगे भी कर्मीयों के कुशल कार्य से अपराध के रोकथाम में सहयोग मिलेगा।

ये पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

सम्मान पाने वाले कर्मियों में सुरेश मंडल, रामनारायण चौधरी, बिपिन कुमार, प्रतीत टोपनो,रवि प्रकाश पंडित,अशोक कुमार, जोधन महतो, प्रफुल्ल सिंह, पिंटू भारती, राजेश गोप, मनीष कुमार, पीताम्बर पांडेय, मनीष कुमार, विनय कुमार राम, दीपक कुमार, सुमंत प्रसाद, अभिषेक कुमार रंजन, संजीव कुमार पाल, महेश पासवान, संतोष कुमार, सुरेश मुंडा, राहुल तिवारी, मो ताहिर अंसारी, संजीव सिंह, सिकंदर कुमार, जितेंद्र कुमार मेहता, विक्रम कुमार, रंधीर कुमार सिंह, विजय शर्मा, नवी अहमद खान, अजित कुमार, संजीव सिंह, दयानंद पांडेय, राजेश यादव, लालमोहन कुमार आदि शामिल हैं।