गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा आहार के पास शनिवार को अपराधियों द्वारा साढ़े 4 लाख रूपए लूट लिए जाने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के तिरंगा चौक स्थित कुटिया गली में संचालित शारदा ट्रेडर्स दुकान का कर्मचारी नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया का निवासी सुमन यादव शनिवार की शाम को साढ़े चार लाख वसूली कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बुढ़वा आहार के पास मौजूद तीन की संख्या में अपराधी उससे रूपए छीनकर भाग निकले।
इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी हरीश बिन जामा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पचंबा थाना प्रभारी अवधेश कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
इस बाबत एएसपी हरीश बिन जामा ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया जा सकता है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जैसे ही कुछ निकलकर सामने आएगा तो अपडेट दिया जाएगा।
देखें न्यूज बुलेटिन नीचे लिंक पर क्लिक करके