देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के चतरो खीजूरी मुख्य मार्ग स्थित नायक डीह के पास गुरुवार की शाम करीब 6 बजे एक पिकअप वैन के चपेट में आने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।बच्चा नायक डीह निवासी ऐनुल अंसारी का पुत्र जियाउल मुस्तफा बताया जा रहा है। घटना के संबध में बताया गया कि बच्चा जियाउल पास के ही दुकान से रोड पार कर के अपना घर जा रहा था।
इसी क्रम में चतरो तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे अपने चपेट में ले लिया।और घटना स्थल पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।इधर घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश भी है।