गावां : शुक्रवार को एंटीजेन जांच में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उक्त आशय की जानकारी आयुष चिकित्सक डॉ काजिम खान ने दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चार वर्षीय मासूम बच्चे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उक्त बच्चे के परिवार के सदस्यों का जांच किया गया जिसमें 70 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति और एक आठ वर्षीय व एक 11 वर्षीय बच्ची का एंटीजेन कीट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन संक्रमितों का स्वाब लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया गया है। फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
डॉ काजिम खान ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ गया है इससे बचने के लिए लोग मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
रिपोर्टर : सागर गुप्ता