गिरिडीह समेत आस पास के क्षेत्रों में बाइक टपाने बाले गिरोह में बिहार के अपराधी भी शामिल हैं. गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह सदस्यों ने यह खुलासा किया है. गिरिडीह पुलिस ने झारखंड के साथ-साथ बिहार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गईं हैं.
सोमवार को एसडीपीओ अनिल सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लगातार हो रही बाइक चोरी को लेकर पुलिस लागातार छापेमारी कर रही थी. बेंगाबाद थाना की पुलिस भी अपराधियों की धरपकड़ में जुटी थी. इस बीच गुप्त सूचना पर गांडेय थाना इलाके के फूलजोरी निवासी रजाउल अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं इसकी निशानदेही पर बेंगाबाद के बेलडीह से दो और पुरनी लुप्पी से चार बाइक बरामद की गईं हैं. इस मामले में पुरनी लुप्पी के मो. मुस्तकीम और मो. तबारक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में लगी हुई है.