अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो महिला समेत 3 घायल

गावां : गावां डोरंडा मुख्य पथ पर सांख के पास देर शाम एक सवारी वाहन व बाइक की टक्कर में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है। उक्त पथ में माल्डा की ओर से डोरंडा की ओर से आ रहे सवारी वाहन एक बाइक सवार की टक्कर हो गयी। घटना में बाइक पर सवार सविता देवी पति नरेश यादव एवम बबिता देवी देवी पति मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गयी।घटना की सूचना पर माले के वरिष्ठ नेता नागेश्वर यादव घटना स्थल पर पहुंचे व दोनों घायल महिलों को इलाज के लिए बाहर भिजवाया।

इधर गावां थाना क्षेत्र के बिरने हाई स्कूल के पास दुर्घटना में चिहुटिया निवासी लक्ष्मण मुसहर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गावां में भर्ती करवाया गया है।