ट्रक और टेंपो की टक्कर में 3 घायल, एक की हालत गंभीर

तिसरी : थाना क्षेत्र के गमहरियाटांड़ में ट्रक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में भंडारी पंचायत के गादी गांव निवासी किशोरी राय एवं चंदौली निवासी मुद्रिका देवी के रूप शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से टेंपो ट्रक से जा टकराई। जिसमें टेंपो चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीसरी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल किशोरी राय को गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही तीसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ने पिकू प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।