एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
गिरिडीह : होलिका दहन स्थल को लेकर मुफ्फसिल थाना इलाके के गपैय में हुए गोलीकांड में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया की होलिका दहन स्थल को लेकर गपैय में दो गुटों के बीच झड़प हो गया था. वहीं एक गुट के द्वारा गोली चलाई गई थी. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया था. इस घटना को लेकर मुफ्फसिल थाने में कांड संख्या 75/21 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया.
जांच के क्रम में पहले भोला मंडल को गिरफ्तार किया गया. वहीं इसके बाद गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी राजू मंडल और मनोज मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी श्री रेणु ने बताया कि गिरफ्तार राजू मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके उपर पूर्व से 9 कांड अंकित है.
बताया कि इस मामले में पुलिस ने गोली का खोखा, एक जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त एक बाइक और मोबाइल को बरामद किया है. एसपी ने कहा कि जो भी इस मामले में शामिल है उसके गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.