नवविवाहिता की मौत मामले में आरोपी पिता-पुत्र को भेजा गया जेल
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए अलग-अलग दो घटनाक्रम में नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पहला मामला थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में नवविवाहिता के सन्देहास्पद मौत से जुड़ा है। इस सम्बंध में मृतिका के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी मृतिका के पति प्रमोद राम और उसके पिता विजय राम को गिरफ्तार किया है।
इधर बरवाडीह पुलिस लाइन रोड में फ़ॉर व्हीलर सिखने के दरम्यान दुर्घटना में मृत वृद्ध के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों का सदर अस्पताल में मेडिकल करवाया। इसके बाद सीजेएम के यहां तीनों आरोपियों को पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।