डोजरिंग कर 25 अवैध खंतों को किया गया ध्वस्त

गिरिडीह : अवैध कोयला उत्खनन रोकने के लिए सीसीएल सुरक्षा विभाग एवं मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा शनिवार को डोजरिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतोडीह पिकेट क्षेत्र के के मांझीटोला,जटके में संचालित 25 अवैध खंतो को ध्वस्त किया गया.

 

इस बाबत महतोडीह पिकेट प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने कहा कि इलाके में संचालित अवैध कोयला उत्खनन को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है. जो लोग भी इस धंधे में शामिल है. उन पर कार्रवाई की जाएगी.