सदर अस्पताल में 200 ऑक्सीजन सपोर्टिड बेड की होगी व्यवस्था,बुधवार को विधायक सुदिव्य कुमार के द्वारा किया जाएगा शिलान्यास

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद होकर काम कर रही है तो दूसरी तरफ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी जिले वासियों के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कङी में विधायक की पहल पर जिले में पहली बार सदर अस्पताल में कुछ दिन पूर्व ही आईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया गया जिसका लाभ जिले वासियों को मिलना शुरू हो गया है. अब विधायक अपने विधायक निधि से सदर अस्पताल में 200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेङ तैयार किया जा रहा है.

इसका शिलान्यास कल गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया जायेगा. इस मामले को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने जी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी और अधिक बढ सकता है इसलिए झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य वासियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसे लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कङी में गिरिडीह सदर अस्पताल में 200 और बरहमोरिया कोविङ सेंटर में 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेङ तैयार किया जा रहा है जिसका कल शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावे सदर अस्पताल में ही आरटीपीसीआर लैब की भी शुरूआत दो माह के अंदर कर लिया जायेगा जिसका जिले भर के लोगों को मिलेगा. बताया कि लैब में प्रतिदिन 2000 सैंपल लिया जायेगा और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट भी मिल जायेगा.