गिरिडीह : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम कोडरमा के लिए टीम मैनेजर अविनाश यादव के साथ शनिवार को रवाना हुई।
टीम में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाने वाले आदित्य साहू को कप्तान, सागर सिंह, महेंद्र मंडल, उत्सव कमल, श्लोक कुमार, शिवम कुमार साव, मुकेश कुमार वर्मा, विशाल कुमार रजक, रोहित कुमार, नैतिक कुमार, निशित नयन, कुणाल कुमार साहू, मिषु मंडल, शिवम सागर मिश्रा, कुमार लक्ष्मण एवं अभिमन्यु कुमार पटवा कोडरमा के लिए रवाना हुई।
इस बाबत जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विक्रम सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह का पहला मैच 4 अप्रैल को जामताड़ा से, 5 अप्रैल को सिंहभूम से तथा 7 अप्रैल को दुमका से खेला जाएगा।
मौके पर संघ के सचिव रमेश यादव, संयुक्त सचिव संतोष तिवारी, रेयान खान, प्रेम चौरसिया, विक्रम सिन्हा, रुपेश रजक, मीनू सिंह, प्रतीक सिन्हा, सुजीत सिंह आदि उपस्थित थे।