बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत स्थित लकठाही गांव में रविवार को बालू लोड ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने से एक 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अन्य दो घायल है. मृतक बच्ची डोमन तुरी की 12 वर्षीय पुत्री रेशमी कुमारी थी.
बताया गया कि बालू लोड अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया है.
घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. वहीं घटना की सूचना पर बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं क्षेत्र में मातम है.