नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौत,घटना से गांव में पसरा मातम

देवरी : देवरी प्रखंड के चतरो पंचायत के मनकडीहा निवासी जागेश्वर रविदास के 12 वर्षीय पुत्र अभय की मृत्यु रविवार को नदी में डूबने से हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभय गांव के बगल मे स्थित फूर्चवा नदी में नहाने के लिए गया था।इसी क्रम में वह नदी में डूबने लगा,उसे डूबते देख गांव के ही कुछ बच्चों ने देखा तो उसे किसी तरह खीच कर बाहर निकाला और हो हल्ला करते हुए परिजनों को सूचित किया।

परिजनों ने आननफानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाने लगे कि अभय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।इधर घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।