गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक एवं दिव्यांगजन(PWD) के बेरोजगार युवक/युवतियों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत सावधि ऋण उपलब्ध कराने संबंधित एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा लाभुकों के बीच उक्त योजना के तहत वितरित किये गए राशियों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि सभी कोटि अंतर्गत कुल 88 लाभुकों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके सम्यक जांचोंपरांत दिव्यांग कोटा के 01 एवं पिछड़ी जाति के 03, कुल 04 लाभुकों को सावधि ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई।
सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए दिव्यांग कोटा अंतर्गत श्री हीरालाल पांडे, साकिन-दरियाडीह, धनवार को किराना दुकान संचालन हेतु कुल 10 लाख रुपये की सावधि ऋण राशि एवं पिछड़ी जाति अंतर्गत कुल 03 लाभुक क्रमशः 1.श्री राजू कुमार, साकिन-गलगो, डुमरी को रिटेल शॉप संचालन हेतु कुल 10 लाख, 2.श्री विनोद कुमार, साकिन-गलगो, डुमरी को ऑर्गेनिक फार्म संचालन हेतु कुल 15 लाख एवं 3.श्रीमती रिंकी देवी, साकिन-मंझिलाडीह, सरंदा, बिरनी को डिजिटल कम्युनिकेशन इनफॉरमेशन रिसोर्स सेंटर(DCIRC) के संचालन हेतु कुल 12 लाख रुपए की सावधि ऋण राशि से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया एवं विभाग को अनुशंसा प्रेषित की गई।