निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स की ओर से प्लंबर मीट का आयोजन, बड़ी संख्या में प्लंबर हुए शामिल

परसनाथ : निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स के सौजन्य से स्थानीय डीलर तिवारी ट्रेडर्स, परसनाथ में शुक्रवार को भव्य प्लंबर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों प्लंबर शामिल हुए और कंपनी के नए उत्पादों, पाइपलाइन तकनीक तथा इंस्टॉलेशन प्रक्रियाओं को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम का नेतृत्व एरिया सेल्स मैनेजर दिनेश शर्मा ने किया। उन्होंने निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स के विभिन्न पाइप्स, फिटिंग्स और वाटर टैंकों की गुणवत्ता, मजबूती तथा आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी प्लंबर साथियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उपभोक्ताओं को बेहतर और भरोसेमंद उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

मीट के दौरान प्लंबर साथियों ने अपने अनुभव साझा किए और कंपनी प्रतिनिधियों से तकनीकी सवाल भी पूछे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को उपहार एवं रिफ्रेशमेंट प्रदान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में तिवारी ट्रेडर्स, परसनाथ की अहम भूमिका रही।