5 वर्षीय मासूम की हत्या, चचेरे दादी- दादी पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जिले के देवरी थाना इलाके के चोलीडीह में एक 5 वर्षीय मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक कंचन देवी का पुत्र सुदीप कुमार यादव था. उसका शव गांव स्थित ही बुढ़वा आहार के पास मिला है. घटना को लेकर मृतक मासूम की मां ने बताया कि उसका चचेरे ससुर परशुराम यादव और सावित्री देवी के साथ विवाद हो रहा था. इसी दौरान दोनों ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या कर शव तालाब के पास फेंक दिया.

 

घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं मामले की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले की जांच की जा रही है.