रामनवमी एवं मुहर्रम पर्व पर उत्कृष्ट कार्य हेतु उदय यादव को पुलिस विभाग ने किया सम्मानित

सामाजिक कार्य और जनहित के क्षेत्र में सक्रिय उदय कुमार यादव को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। श्री यादव, जो राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट के सदस्य भी हैं, को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गिरिडीह की ओर से “पुलिस मित्र” के रूप में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

ग्राम खेरडा (बाराडीह), पोस्ट पिहरा, थाना गांवा, गिरिडीह निवासी उदय कुमार यादव, पिता ब्रह्मदेव यादव, ने रामनवमी एवं मुहर्रम पर्व-2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग दिया और शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने में सराहनीय प्रयास किए।

प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया कि उदय कुमार यादव का कार्य अनुकरणीय है और उन्होंने जिस निष्ठा के साथ समाज व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित किया है, वह काबिले तारीफ है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह समाजसेवा में योगदान देने की अपेक्षा जताई।

इस सम्मान से श्री यादव का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी समाज और प्रशासन के बीच पुल का कार्य करते हुए जनहित में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।