स्वाति फैक्ट्री में झुलसकर मशीन ऑपरेटर की हुई मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

गिरिडीह : औद्योगिक इलाके के टुंडी रोड स्थित स्वाति फैक्ट्री में झुलसकर एक मशीन ऑपरेटर के मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक नगर थाना इलाके के चिरैयाघाट रोड निवासी निरंजन सिंह का पुत्र रंजन राम था. मिली जानकारी के अनुसार कन्वेयर बेल्ट में फंसकर रंजन राम बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है. लोगों ने आरोप लगाया कि मौत की जानकारी पर जब लोग अस्पताल पहुंचें तो देखा कि फैक्ट्री के लोग शव को बोलेरो में छोड़कर भाग गए हैं. लोगों ने इसपर कड़ी नाराजगी जताई.

इधर घटना की जानकारी पर असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडेय, झामुमो नेता अजीत सिंह पप्पू, माले नेता राजेश सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे. मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकतर फैक्ट्रियों में मजदूरों को बगैर किसी सुरक्षा व्यवस्था दिए काम लिया जाता है. जिस कारण आय दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है. कहा कि मृतिक को अविलंब मुआवजा मिलना चाहिए साथ ही सभी फैक्ट्रियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच की जानी चाहिए. इधर घटना के बाद प्रबंधन के द्वारा मुआवजा को लेकर वार्ता की जा रही है.