एसटी सूची में शामिल किए जाने की मांग पर अड़े जेएलकेएम के सदस्य, रेलवे पटरी पर बैठकर किया विरोध
गिरिडीह (पारसनाथ): पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को झारखंड लो-कास्ट कुड़मी मोर्चा (जेएलकेएम) के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में कुड़मी समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और रेल चक्का जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे पटरी पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया। इनकी प्रमुख मांग है कि कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल किया जाए।
इस आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समाधान निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।