सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल में होने वाले राष्ट्रीय जुडो चैंपियनशिप के लिए लगने लगा देश -विदेश की टीमों का जमावड़ा

गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय नेशनल जुडो चैंपियनशिप महाकुम्भ की शुरुआत सोमवार से होगी. प्रतियोगिता को लेकर देश भर से आनेवाले टीमों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. प्रतियोगिता में देश के करीब सभी राज्यों के व यूएइ की कुल 1400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बताया गया कि विगत दस वर्षों में ये पहला ऐसा मौका हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किसी स्कूल में होने जा रहा है और गिरिडीह इसकी साक्षी बनेगी।

इस बाबत विद्यालय प्रमुख जोरावर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि राष्ट्रीय स्तर पर खेल करवाने के लिए सीबीएसई की ओर से सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को चुना गया . उन्होने कहा कि यह आयोजन इसीलिए किया जा रहा है कि गिरिडीह की पहचान खेल के क्षेत्र में देश के अग्रिम जिलों में आए. बताया कि पांच दिवसीय ख़ेल की शुरुआत सोमवार से होगी जबकि शुक्रवार को पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ इसका समापन किया जाएगा.