धनवार थाना क्षेत्र के दीवान टोला रोड स्थित नाली से शनिवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। शव से उठ रही दुर्गंध के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शव की स्थिति देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉडी दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है। वहीं, स्थानीय लोग इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि संभवतः यह कोई हादसा हो सकता है। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।