गिरिडीह : डुमरी थाना इलाके के वनांचल चौक स्थित फुटपाथ पर अवस्थित दो दुकानों में बीती रात भीषण आग लग गई । आगलगी की इस घटना से दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को गिरिडीह से बुलाया गया परंतु फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही दोनों दुकानों में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। आग और आगे ना फैले इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय मुखिया खेमलाल महतो के अथक प्रयास से डुमरी चौक के कई दुकानों में आग लगने से बचाया गया। हालांकि फिर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना में सुधीर कुमार की खैनी दुकान जिसमें लाखों रुपए का खैनी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया सुधीर कुमार के अनुसार इस घटना में 2. 5 से 3 लाख रूपये की क्षति पहुंची है वहीं शंभू कुमार के अनुसार इन्हें भी उतना का ही नुकसान हुआ है। शंभू कुमार ने कहा किए उनका पूजा भंडार था इस घटना में उनका सारा दुकान जलकर राख हो गया है और उन्हें भी लगभग 2.5 लाख की क्षति पहुंची है।