मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना : नियमों को धत्ता बताकर बस एजेंट द्वारा वसूला जा रहा है किराया

गिरिडीह : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत संचालित होने वाले बस सेवा में बुकिंग एजेंट द्वारा लाभुकों से अवैध रूप से वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से बासोडीह से गिरिडीह चलने वाली बस में साठ वर्ष से अधिक उम्र, छात्र और दिव्यांग के लिए कोई किराया नहीं लेना है. इसके बावजूद यात्रियों से एजेंट किराया वसूल रहा है. इस बाबत सफर कर रहे यात्री ने बताया कि गावां से बस में वह बैठे और अपना आधार व आईडी दिखाया तो किराया नहीं लिया गया, लेकिन घर वापसी के लिए गिरिडीह में बस में बैठे तो एजेंट ने सौ रुपया किराया ले लिया. इस बाबत जब सवाल किया तो वह बदतमीजी करने लगा. यात्रियों ने मीडिया के माध्यम से इस बस में मिलने वाली सुविधाओं को सार्वजनिक करने की मांग की है, ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके.

इधर इस सम्बन्ध में पूछें जाने पर बस ड्राइवर ने बताया कि हमको इस बात की जानकारी नहीं है. कल जब हम गिरिडीह जाएंगे तब पता करके जानकारी देंगे.