मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन ने रन फॉर डेमोक्रेसी/ रन फॉर वोट का किया आयोजन

गिरिडीह : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के झंडा मैदान से रन फॉर डेमोक्रेसी/ रन फॉर वोट का आयोजन किया गया.

 

झंडा मैदान में आयोजित रन फॉर डेमोक्रेसी का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रन फॉर डेमोक्रेसी में शामिल सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई तथा मतदान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है और हम सबको लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.