29 मई को मैक्स फार्मा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, मेडिकेंट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कर रहा है आयोजन

मस्तिष्क, मूत्र रोग का मिलेगा परामर्श, बल्ड सुगर और ब्लड प्रेशर की होगी जांच

गिरिडीह : शहर के पदम चौक स्थित मैक्स फार्मा में 29 मई दिन बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. बताया गया कि झारखंड के बोकारो स्टील सिटी स्थित बियाडा कॉलोनी में संचालित पूर्वी भारत के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक मेडिकेंट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा मैक्स फार्मा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का संचालन  सुबह 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक होगा.

 

जानकारी दी गयी कि शिविर में प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. प्रलय किशोर नायक और यूरोलोजिस्ट डॉ. प्रवीण पुष्कर मौजूद रहेंगे. इनके द्वारा मस्तिष्क एवं मूत्र रोग से संबंधित परामर्श दिया जाएगा. साथ ही बल्ड सुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की जाएगी. शिविर का लाभ लेने के लिए लोग दिए गये नम्बर पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

गिरिडीह लोकसभा चुनाव : 18 लाख 59 हजार मतदाता कल करेंगे 16 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला