Tisri : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में नाबालिग के यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तिसरी थाना अंतर्गत एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप एक युवक पर लगा है। पीड़िता की मां ने एसोसिएशन फॉर वालंटियर एक्शन के अजय पाठक और राजेश सिंह के साथ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने किशोरी का कई बार शारीरिक शोषण किया और अब बातचीत बंद होने पर लगातार धमकियां दे रहा था, जिससे पीड़िता मानसिक तनाव में है।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कांड संख्या 83/25 के तहत पोक्सो समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया।
इसी तरह, हाल ही में लोकाय थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी में भी पोक्सो का एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।