झपट्टा मार गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी के 5 मोबाइल और नकद रुपए बरामद

गिरिडीह : जिला के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को शाम में जमुआ चौक पर झपट्टा मार कर मोबाइल और नकदी की चोरी करने वाले दो अपराधियों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से रंगेहाथ पकड़ा गया। मोटरसाइकिल (नं० JH11AU 7824) पर सवार दोनों आरोपी एक राहगीर से OPPO A54 मोबाइल और 2000 रुपए छीनकर भाग रहे थे।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान गंगा कुमार (पिता- मनोज विश्वकर्मा) और विष्णु विश्वकर्मा (पिता- महेश विश्वकर्मा), दोनों ग्राम सुरही, थाना नावाडीह, जिला बोकारो के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर ग्राम जगर्नाथडीह में किराए के कमरे से चोरी के 5 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए।

बरामद सामानों में Realme, OPPO, VIVO कंपनियों के 6 मोबाइल, नकद ₹9400 तथा घटना में प्रयुक्त Hero Maverick मोटरसाइकिल शामिल है।

इस संबंध में पवन कुमार साहु के आवेदन पर जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरिडीह एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर तत्काल कार्रवाई की गई।

टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।