चोरों की हिमाकत देखिए जिस भागवान के शरण में लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए सर झुकाते है,उन्हीं की मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।घटना
निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरीबाजार स्टेशन रोड स्थित राधे कृष्ण ठाकुर बाड़ी की है।चोरों ने बीती रात मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति की चोरी कर ली।चोरों ने लड्डू गोपाल के 9 मूर्ति,हनुमान जी का मुकुट,शिव जी का नाग व राधे कृष्ण भगवान के सोने का मांग टीका भी उड़ा लिया।जैसे ही चोरी की खबर लोगों को पता चली, आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।स्थानीय मुखिया व कई जनप्रतिनिधि मंदिर परिसर पहुंचकर पुलिस प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डुमरी इंस्पेक्टर, निमियाघाट थाना प्रभारी, डुमरी थाना प्रभारी सदबल के साथ मंदिर परिसर पहुंचकर घटना की जानकारी ली साथ हीं जांच में जुट गए है।वही मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरों ने मंदिर के पीछे की ओर से प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है।