अपराधियों का दुस्साहस : ड्यूटी जा रहे सीसीएल गार्ड के आंख में उड़ेला मिर्ची पाउडर, फिर धारदार हथियार से किया वार

गंभीर हाल में रांची में चल रहा है इलाज

गिरिडीह : सीसीएल इलाके में कोयला व लोहा चोरों का आतंक जारी है. इलाके में बीती रात अपराधियों ने सीसीएल सुरक्षा गार्ड रिंकू सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में पहले गार्ड रिंकू सिंह को शहर के कोर्ट रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सका के लिए रांची रेफर कर दिया गया. फिलहाल रांची में उसका इलाज चल रहा है और स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

 

ड्यूटी जाने के दौरान किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 10 बजे रिंकू बाइक से ड्यूटी जा रहा था. इस दौरान मुफ्फसिल थाना की ओर से बनियाडीह की तरफ जाने वाले रास्ते में जैसे ही वह सोलर प्लांट के पास पहुंचा कि अज्ञात अपराधियों ने उसके आंख पर मिर्ची पाउडर उड़ेल दिया. आंखों में मिर्ची पाउडर के जाने से वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़ा. जिसके बाद घात लगाए अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले.

 

ड्यूटी से लौट रहे गार्ड की पड़ी नज़र

इधर ड्यूटी से लौट रहे गार्ड अशोक मंडल की नज़र लहूलुहान हाल में सड़क किनारे पड़े रिंकू पर गयी. जिसके बाद उसने अन्य कर्मियों और अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर कर्मी मौके पर पहुंचे और उसे लाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इधर घटना की जानकारी पर सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एस. के. सिंह, डॉ. परिमल सिन्हा मौके पर पहुंचे और गार्ड का हाल जाना.

 

जांच में जुटी पुलिस

पदाधिकारियों ने घटना की सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को भी दी. सूचना पर एसडीपीओ बिनोद रवानी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दलबल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस द्वारा जांच कर जल्द हमलावरों को पकड़ने की बात कही जा रही है.

कंटेनर में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने किया जब्त