उसरी बचाओ अभियान समिति में शहर के सम्मानित लोगों को किया गया आमंत्रित,अभियान से जुड़े लोगों ने घर जाकर भेंट किया आमंत्रण पत्र

गिरिडीह : उसरी बचाओ अभियान के तहत नदी को संरक्षित करने के लिए इस अभियान से लोगों को जोड़कर सलाहकार कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है।इसके तहत सभी जिला परिषद सदस्य,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष जिले भर के वर्तमान विधायक,पूर्व सांसद,वर्तमान सांसद,कलाकार,सभी प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रोनिक मीडिया,सोशल मीडिया के ब्यूरो चीफ,वकील,डॉक्टर,प्रोफेसर, सीए,उद्योगपति,पूंजीपति,एनजीओ,जातीय संगठन के अधिकारियों, पूर्व वार्ड पार्षद,महिलाओं का संगठन आदि को सलाहकार समिति में आमंत्रित किया जाएगा।

 

 

 

सोमवार को उसरी बचाओ अभियान समिति के सदस्यों ने सलाहकार कमेटी के लिए आमंत्रण पत्र भेंट कार्यक्रम कि शुरुवात की और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार,पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नू कांत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सह कोडरमा लोकसभा के प्रतिनिधि दिनेश यादव,कला संगम के सचिव सतीश कुंदन,अधिवक्ता मंटू सिन्हा,पूर्व वार्ड पार्षद सुमित कुमार के साथ कई सम्मानित प्रतिनिधियों को उसरी बचाओ अभियान का आमंत्रण पत्र घर और ऑफिस में जाकर भेट किया