जोरासाख से पुलिस ने कोयला लदे दो पिकअप वैन किए जप्त, तीन कोयला तस्कर को भी किया गिरफ्तार

जमुआ थाना पुलिस ने गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर शनिवार की सुबह जमुआ के जोरासाख चौक से कोयला लदी दो पिक अप वाहन जप्त किया है साथ ही तीन कोयला तस्कर प्रमोद कुमार यादव, दामोदर विश्वकर्मा ,राजू सोरेन को गिरफ्तार किया है।

 

 

बताया गया कि पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के बाद जमुआ थाना प्रभारी के पद पर प्रतिनियुक्त डीएसपी नीलम कुजूर ने सशस्त्र बल के साथ सुबह 7:30 बजे अवैध कोयला लदी 2 पिक अप वाहन को जोरासाख चौक से जप्त किया ।इस दौरान 3 व्यक्तियों को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि यह अवैध कोयला बोकारो से ला कर भेलवाघाटी में ईंट भट्ठा वाले को देने का काम करते हैं।पुलिस गिरफ्तार व्यक्तियों से जुटाए गई जानकारी के बाद अग्रतर कारवाई में जुट गई है।