कुएं मिली विवाहिता की लाश, हत्या का आरोप

गिरिडीह : हीरोडीह थाना क्षेत्र के नेमापहरी मदरसा के पास रविवार की सुबह एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस दौरान मृतका की पहचान गुलाब राय की 29 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में की गई। बताया जाता है कि वह बीते 9 अप्रैल से गायब थी। आज कुएं में शव देखे जाने से हो हल्ला हुआ जिसके बाद लोग मौके पर जुटे। मामले की सूचना पर हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

इधर इस घटना को लेकर मृतका के भाई खिरो राय ने बहन की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी बहन 09 अप्रैल से गायब थी। जिसके बाद थाने में आवेदन दिया गया था। वहीं पुलिस अब मामले की अनुसंधान कर रही है।