पुल निर्माण में लगी मशीनों को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : महापर्व छठ पर शुक्रवार की शाम जहां लोग नदी, तालाब समेत अन्य जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे। पुलिस प्रशासन नदी, तालाबों के पास सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तेद थी। वहीं दूसरी और जिले के बिरनी थाना स्थित टोको धर्मपुर में पुल निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अपराधियों ने धावा बोलकर मशीनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

 

इस बाबत कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी का काम कर रहे रोहित कुमार ने बताया कि शाम के 6 बजे करीब 10 से 12 आदमी पहुंचे थे। सभी के पास हथियार था या नहीं ये तो अंधेरा में समझ नहीं आया। मगर कुछ के पास हथियार था। बताया कि इस दौरान उनलोगों ने एक मिलर मशीन, एक जेसीबी, एक बाइक, वाइब्रेटर और मोटर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उनके व कुछ अन्य के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।