बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 04 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, चारपहिया समेत अन्य सामान बरामद

गिरिडीह : जिले में साइबर अपराध से जुड़े नटवरलालों पर पुलिस की पैनी निगाह है. लगातार पुलिस कार्रवाई कर इन नटवरलालों को सलाखों के पीछे डाल रही है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर पुलिस ने फिर 4 शातिरों को धर दबोचा है. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल पर मिले सूचना के आधार पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर बेंगाबाद थाना इलाके में छापेमारी की गयी. इस दौरान 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना इलाके के रधाईडीह का सरफराज अंसारी, हिरोडीह थाना इलाके के कर्माटांड का कमरुद्दीन अंसारी, ताराटांड थाना इलाके के जबरदाहा का रंजित कुमार मंडल और परमेश्वर कुमार मंडल शामिल है.

 

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि परमेश्वर कुमार मंडल का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है. वह ताराटांड थाना में दर्ज एक मामले में फरार था. साथ ही दिल्ली के स्पेशल सेल में भी उसके विरुद्ध 2 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली स्पेशल सेल को दी जाएगी. बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक महंगा चारपहिया वाहन बरामद किया गया है. वाहन की खरीदी कैसे की गई है इसकी जांच की जा रही है. साथ ही इन अपराधियों के पास से 06 मोबाइल, 08 सिम कार्ड, 02 एटीएम साथ ही साथ एक एक पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या 26/2024 दर्ज किया गया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है.