पीरटांड़ के जंगली इलाकों में वन विभाग ने की कार्रवाई, दो आरा मिल को किया ध्वस्त, दो लाख की लकड़ी किया जप्त

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में लकड़ी तस्करी का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा है जंगली इलाका होने के कारण इस पर अंकुश लगाना भी वन विभाग की टीम के लिए चुनौती है। शनिवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के अंगइया और खेताडाबर में छापेमारी कर वहा संचालित दो आरा मील को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं टीम के द्वारा मशीन और वहां संग्रहित किए गए लकड़ी को भी जप्त किया गया है। जप्त लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख बताया जा रहा है।छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल रोहित पानुरी, सागर विश्वकर्मा, सुमित कुमार सिंह, जूलियस मुर्मू, रमेश टुडू, सुरुचि कुमारी और गिरिडीह वन क्षेत्र के सभी वन रक्षक शामिल थे।