गिरिडीह जिले में सफेद क्वार्ज पत्थर की जमकर तस्करी हो रही है। वन विभाग लगातार क्वार्ज पत्थर की तस्करी रोकने के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन पत्थर तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं एक बार फिर वन विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका जसपुर में छापेमारी कर सफेद क्वार्ज पत्थर लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया है, हालांकि रात रहने के कारण पत्थर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।इस संबंध में रेंजर एसके रवि ने कहा कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि अवैध क्वार्ज पत्थर उदनाबाद स्थित किसी फैक्ट्री में तस्करी कर ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है, जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।