ढाबों पर प्रशासन का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 5 गिरफ्तार

गिरिडीह :  खोरीमहुआ अनुमंडल प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए राजधनवार थाना और घोरथम्बा ओपी क्षेत्र के कई ढाबों और लाइन होटलों में छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन के पर्वेक्षण में मंगलवार की शाम 5:30 बजे से रात 9:30 बजे तक की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब, बीयर और अवैध चुलाई शराब की कई बोतलें जब्त की गईं। मौके से ढाबा और होटल संचालकों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन, गोरथम्बा ओपी के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, गृह रक्षक जवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उत्पाद विभाग के अनुसार, क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान चलाया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने प्रशासन की इस सख्त पहल की सराहना की है।