बेंगाबाद के ओझाडीह-खरगडीहा सड़क पर ओझाडीह मोड़ के पास लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए एक टाटा मैजिक वाहन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। हालांकि वन विभाग की टीम को देखते ही वाहन चालक वहान छोड़ कर मौके से फरार हो गया
जब्त वाहन में लगभग 75000 मूल्य के अकेशिया का चिरान लकड़ी लोड है। जिसे जब्त कर रात में ही क्षेत्र कार्यालय बेंगाबाद लाया गया। इस संबंध में फॉरेस्टर दिवाकर तांती ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई इस दौरान टाटा मैजिक वाहन को जप्त किया है जिसमें भारी मात्रा में लकड़ी लोड था उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करी में शामिल लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है अभी तक लकड़ी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया है उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।